LPG Cylinder Price Hike: किचन का बजट आज आधी रात से बढ़ने जा रहा है. दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर (रसोई गैस) की कीमत (LPG Cylinder Price) दिल्ली में 50 रुपये बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला सिलेंडर (14.2 kg subsidized cylinder) अब 769 रुपये में मिलेगा. एएनआई की खबर के मुताबिक, यह नई कीमत 15 फरवरी की आधी रात से लागू होने जा रही है. यानी आपको आज रात के बाद से महंगे दाम पर सिलेंडर खरीदने होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वजह से बढ़ी कीमत (reason behind price hike)

बता दें, एलपीजी की कीमत, बाकी गैस और पेट्रोलियम प्रोडक्ट की तरह ही सरकारी तेल कंपनियां तय करती हैं. गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे इंटरनेशनल ईंधन की दरों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य बड़ी वजह हैं. सरकार लिस्टेड लाभार्थियों को गैस सब्सिडी की राशि, सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.

पेट्रोलियम के दाम आसमान पर (Petroleum prices on high)

इस साल जनवरी से पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की दरों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एलपीजी के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की प्रति लीटर लागत मुंबई में 95.21 रुपये और दिल्ली में 88.73 रुपये हो गई है, जबकि डीजल क्रमशः दो शहरों में 86.04 रुपये और 79.06 रुपये हो गया है.

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों (Non-subsidized LPG cylinders) की दरों की समीक्षा आमतौर पर मंथली बेसिस पर की जाती है, और बदलावों को हर महीने के पहले दिन से लागू किया जाता है. राज्य सरकारों की अलग-अलग टैक्स के चलते राज्यों के बीच कीमतों में भी अंतर है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.