LPG Cylinder price: रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम अगले सप्ताह बढ़ सकते हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. इस बीच, दो दिन के अंतराल के बाद बुधवार को वाहन ईंधन कीमतों में फिर बढ़ोतरी हुई. पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं. सूत्रों ने बताया कि एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है. इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. खबर के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि रसोई गैस सिलेंडर का दाम कितना बढ़ेगा, यह सरकार की परमिशन पर निर्भर करेगा. इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़ाए गए थे. बता दें, जुलाई से 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम (14.2 kg gas cylinder price) 90 रुपये बढ़ चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों को खुदरा दाम लागत के मुताबिक करने की परमिशन नहीं दी गई है. इसके अलावा इस अंतर को पाटने के लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई सब्सिडी भी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है.

एलपीजी अभी नियंत्रित जिंस है

जहां सऊदी अरब में एलपीजी (LPG) की दर इस महीने 60 प्रतिशत के उछाल के साथ 800 डॉलर प्रति टन हो गई है, वहीं इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुका है. एक दूसरे सूत्र ने कहा कि एलपीजी अभी नियंत्रित जिंस है, ऐसे में तकनीकी रूप से सरकार इसके खुदरा दाम का नियमन कर सकती है, लेकिन ऐसा करने पर सरकार को पेट्रोलियम कंपनियों को लागत से कम मूल्य पर बिक्री के नुकसान को पूरा करना होगा.

14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 

इस समय दिल्ली और मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है. वहीं कोलकाता में यह 926 रुपये है. देश में पात्र परिवारों को इन्हीं दरों पर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर मिलता है. एक साल में उन्हें 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी वाली दरों पर मिलते हैं. इस बीच, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को 35 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोतरी हुई. इससे पहले दो दिन तक वाहन ईंधन के दाम नहीं बढ़ाए गए थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

पेट्रोल-डीजल के भाव सातवें आसमान पर

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों की मूल्य नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में अब पेट्रोल 107.94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में यह 113.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह दिल्ली में डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 104.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल पहले ही शतक लगा चुका है. वहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है.