LPG Connection लेने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन कोई एड्रेस प्रूफ (Address Proof) नहीं है तो भी सिलेंडर ले सकते हैं. पहले नियम था कि जिन लोगों के पास कोई एड्रेस प्रूफ न हो, उन्हें रसोई गैस (LPG) सिलेंडर न दें. लेकिन देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) ने आम लोगों को राहत देते हुए रसोई गैस पर पते की बाध्यता को खत्म कर दिया है. अब आप बिना किसी ऐड्रेस प्रूफ के एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder without address proof) ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्र सरकार के मुताबिक सरकार प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत दो साल में 1 करोड़ से ज्यादा फ्री में LPG कनेक्शन देगी. सरकार का लक्ष्य सभी गरीब परिवारों को Free LPG कनेक्शन देना है. सरकार अब बिना रेजिडेंस प्रूफ के LPG कनेक्शन दे रही है. इसके अलावा, लोगों को अपने पड़ोस के 3 डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर लेने का विकल्प भी मिलेगा.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना को लॉन्च किया था. योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी LPG कनेक्शन देती है. चार साल में गरीब महिलाओं के घरों में रिकॉर्ड 8 करोड़ मुफ्त LPG कनेक्शन प्रदान किए गए.

इस स्कीम के तहत BPL परिवारों को एक LPG कनेक्शन के लिए 1600 रुपए मिलते हैं. 1600 रुपए प्रति कनेक्शन की कीमत में सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी हाउस आदि शामिल हैं. इसका खर्च सरकार उठाती है. लेकिन, LPG ग्राहकों को चूल्हा खुद खरीदना पड़ता है.

कनेक्शन पाने के लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. Free LPG कनेक्शन पाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें. KYC फॉर्म पास के LPG केंद्र में जमा करना होगा. इसके लिए जनधन बैंक अकाउंट नंबर, घर के सभी सदस्यों का अकाउंट नंबर, Aadhaar नंबर और डिटेल में घर के पते की जरूरत पड़ेगी. गैस कनेक्शन के लिए रेजिडेंस प्रूफ की जरूरत नहीं है. यहां पर आपको इस बात का ध्यान देना पड़ेगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर या 5 किलो वाला छोटा सिलिंडर लेना चाहते हैं. इसकी जानकारी फॉर्म में देनी होगी.

एजेंसी से खरीदने के अलावा रीफिल के लिए बुक भी कर सकते हैं. जो काफी आसान है. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे सिलेंडर बुक किया जा सकता है. इंडेन ने इसके लिए खास नंबर जारी किया है जो 8454955555 है. देश के किसी कोने से इस नंबर पर मिस्ड कॉल से आप छोटा सिलेंडर बुक करा सकते हैं. आप चाहें तो WhatsApp के जरिये भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा. 7718955555 पर फोन करके भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं.

इंडियन ऑयल ने बुकिंग के बाद उसका स्टेटस जानने की सुविधा भी WhatsApp पर उपलब्ध कराई है. इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से STATUS# टाइप करना है. इसके बाद बुकिंग करने के बाद मिला ऑर्डर नंबर डालना है. मान लीजिए आपका बुकिंग नंबर 12345 है तो आपको टाइप करना है STATUS#12345 और 7588888824 नंबर पर WhatsAPP मैसेज कर देना है. इस बात का ध्यान रखें कि STATUS# और ऑर्डर नंबर के बीच कोई स्पेस नहीं रखना है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें