लोकसभा चुनाव 2019 के लिए BJP ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र (Election Manifesto) जारी कर दिया है. पार्टी ने मैनिफेस्‍टो में जनता से 75 वादे किए हैं. इस मैनिफेस्‍टो को बीजेपी ने 'संकल्‍प पत्र' नाम दिया है. इस संकल्प पत्र में 5 साल के रोडमैप का जिक्र किया गया है. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने मैनिफेस्‍टो जारी करते हुए बताया कि इसे 6 करोड़ लोगों से चर्चा के बाद तैयार किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्‍होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते 5 साल में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए काम किया. गैस, बिजली के क्षेत्र को बढ़ावा देने में सरकार का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाएगा. आइए बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में क्‍या-क्‍या खास बातें कहीं हैं, उन पर नजर डालते हैं:

छोटे दुकानदारों को पेंशन

संकल्‍प पत्र में पार्टी ने छोटे दुकानदारों को पेंशन देने का वादा किया है. साथ ही स्‍टार्टअप के लिए रेगुलेटरी नियमों को आसान बनाने का वादा भी शामिल है.

2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी

बीजेपी ने अपने संकल्‍प पत्र में 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्‍य रखा है. साथ ही छोटे किसानों के लिए पेंशन योजना आएगी.

5 किमी में मिलेगी बैंकिंग

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 किमी के दायरे में जनता को बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी 2022 तक 10 हजार FPO का गठन करेगी. साथ ही रेलवे के सभी नेटवर्क को ब्रॉड गेज में बदला जाएगा.

बीजेपी के 'संकल्प पत्र' Vs कांग्रेस के मैनिफेस्‍टो 'जन आवाज़' 

गरीबी की रेखा के नीचे रह रहे लोगों की तादाद कम करने का वादा गरीबों को 72 हज़ार रुपये सालाना देने का ऐलान
सीमांत किसानों के लिये पेंशन योजना का ऐलान किसानों के लिये अलग बजट का ऐलान
छोटे दुकानदारों को पेंशन की सुविधा दलित-पिछड़ों को आबादी के अनुसार आरक्षण