Lockdown in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस से बढ़ते मामले देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य में कोरोना कर्फ्यू (Curfew) को दो दिन और बढ़ा दिया है. अब 6 मई मतलब गुरुवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी. बता दें कि इसके पहले शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था, जो दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया हैय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में दिए हैं.योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्र में शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को दो दिन और बढ़ाकर छह तारीख की सुबह सात बजे तक कर दिया गया है.  शुक्रवार रात 8 बजे से शुरू हुआ लॉकडाउन अब कुल मिलाकर पांच दिन का हो गया है.

अब गुरुवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान अनिवार्य सेवा पहले की तरह से चालू रहेंगी. नगर पालिका और नगर निगम की टीमें प्रदेश में इस दौरान जगह-जगह पर सैनिटाइजेशन का काम करेंगी. सरकार के दो दिन लॉकडाउन बढ़ाने के कारण अब प्रदेश में पंचायत चुनाव के विजेता बड़ा जश्न मनाने से भी वंचित रहेंगे.

कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था. यानी शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था. शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था.

अब इसी पाबंदी को मंगलवार व बुधवार के लिए लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान किसी का भी बेवजह बाहर निकलना बंद होगा. जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा. बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी. 

कोरोना केस को लेकर यूपी में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो कभी पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बीच-बीच में कोरोना केसों में गिरावट भी दर्ज की जा रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें