Lockdown in Delhi: दिल्ली सरकार ने कोरोना के दौरान निर्माण श्रमिकों के लिए बड़ा एलान किया है. यहां कोरोना पॉजिटिव हुए रजिस्टर्ड मजदूरों और उनके परिवार वालों को मेडिकल सहायता के तौर पर 5 हजार से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीधे अकाउंट में भेजे जाएंगे पैसे (Money will be sent to account)

राजधानी दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्क्स से जुड़े मजदूरों के लिए राहत भरी खबर है. ऐसे रजिस्टर्ड मजदूर जो कोरोना पॉजिटिव हो गए उन्हें और उनके परवार वालों केजरीवाल सरकार 5 से 10 हजार रुपये की सहायता देगी. निर्माण श्रमिकों के RT-PCR रिपोर्ट की ICMR के पोर्टल पर जांच के बाद इस पैसे को सीधे उनके खातों में भेज दिया जाएगा. 

बांटे जा रहे फूड पैकेट (Food packets being distributed)

दिल्ली सरकार प्रवासी, दिहाड़ी और निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों को खाना भी मुहैया कर रही है. सभी जिलों में कई स्कूलों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 150 से अधिक फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर शुरू किए गए हैं.

दिल्ली सरकार ने अपने प्रेस रिलीज में कहा है कि इन सेंटर्स से अबतक लगभग 83 हजार फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं. वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी मजदूरों और प्रवासियों से अपील की है कि वो दिल्ली न छोड़े. राज्य सरकार उनकी हर तरह की सहायता की कोशिश कर रही है.

1 लाख 72 हजार रजिस्टर्ड श्रमिक (172,000 registered construction workers)

दिल्ली सरकार ने यहां निर्माण कार्य से जुड़े रजिस्टर्ड मजदूरों को 5-5 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी है. वहीं अबतक लगभग 2 लाख श्रमिकों को 100 करोड़ की सहायता राशि दी गई है. पिछले साल यहां रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कस की संख्या करीब 55 हजार थी.

पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान उन्हें 5 हजार रूपये की मदद दी गई थी. वहीं रजिस्ट्रेशन ड्राइव चलाने के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. दिल्ली में फिलहाल 1 लाख 72 हजार रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.