बिहार (Bihar) में कोरोना (Covid-19 Outbreak) के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है. सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए पूरे बिहार में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने लॉकडाउन के बारे में ऐलान किया है. इस बारे में नई गाइडलाइन (lockdown Guidelines) भी जारी कर दी गई हैं.

बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1432 नए मामले सामने आए हैं, इनके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 18,853 पहुंच गई है. राज्य में अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है. 

 

ये काम रहेंगे बंद

- केंद्र सरकार और उसके सहयोगी विभाग के दफ्तर बंद रहेंगे.

- राज्य सरकार के सभी ऑफिस, सहायक कंपनियां बंद रहेंगी.

- कारोबारी तथा निजी संस्थान बंद रहेंगे.

- यातायात संबंधी सभी गतिविधियां बंद रहेंगी.

- सभी स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

- सभी धार्मिक संस्थान बंद रहेंगे. बिना अनुमति के कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा.

इन कामों पर रहेगी छूट

- हॉस्पिटल और स्वास्थ्य सेवाओं या उपकरणों से जुड़े काम-काज बिना रोकटोक के जारी रहेंगे.

- रक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस फोर्स, आवश्यक सेवाएं, बिजली विभाग, पोस्ट ऑफिस जैसे कामों को छूट रहेगी.

- राशन की दुकानें, खाने-पीने के सामान की दुकानें खुली रहेंगी.

- फल-सब्जी और दूध की बिक्री पर कोई रोक नहीं रहेगी.

- सरकारी और प्राइवेट बैंक, एटीएम खुले रहेंगे.

- गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, हवाई, रेल यातायात जारी रहेगा.

- टैक्सी और ऑटो रिक्शा चलने को अनुमति रहेगी.

- परमिशन के साथ निजी वाहनों को आने-जाने में छूट रहेगी.

कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार ही नहीं कई राज्यों ने अपने यहां फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है. उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन लागू है. महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन लागू है. पुणे नगरपालिका ने 18 जुलाई तक के लिए पूर्णबंदी लागू की हुई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर जांच कार्यक्रम चलाया हुआ है. उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बिहार को 40 हजार रैपिड एंटीजन किट मिले, जिससे सभी जिलों में सैंपल की जांच 24 घंटे की बजाय अब मात्र 30 मिनट में होने लगेगी. 

 

बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 9 लाख को पार कर गई है. हालांकि इनमें से 5.71 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की तादाद 23,727 पर पहुंच गई है.