Coronavirus के मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में सरकार Lockdown को आगे बढ़ा सकती है. इस बीच, कुछ स्‍पेशल और श्रमिक Train के जरिए फंसे हुए tourist, श्रद्धालु और मजदूरों को उनके घर भेजा जा रहा है. हालांकि Lockdown के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. लेकिन emergency में बाहर निकलने के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके लिए Local administration पास जारी कर रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है गाइडलाइन

राज्‍य सरकारें Home ministry की तय गाइडलाइन पर काम कर रही हैं. इसके तहत ही e-pass जारी किए जा रहे हैं. इसमें एक राज्‍य से दूसरे राज्‍य या एक राज्‍य में ही कहीं जाने तक पर epass जरूरी है. यानि आपको जिले या राज्‍य का बॉर्डर लांघने के लिए e pass लेना होगा. सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन लिंक भी जारी किया है. ये पास सिर्फ मेडिकल या दूसरी इमरजेंसी में ही जारी होंगे.

Zee Business Live TV

कैसे बनेगा पास

E pass ऑनलाइन जारी हो रहे हैं. मसलन उत्‍तर प्रदेश में https://164.100.68.164/upepass2/Apply.aspx पर पास के लिए अप्‍लाई करना होगा. 

इस पेज पर मोबाइल नंबर और Captcha भरकर OTP मंगाना होगा. फिर उसे भरकर अप्‍लाई करना होगा.

अगले पेज में नाम, उम्र, एड्रेस, जहां जाना हो वहां की जानकारी देनी होगी.

इसमें यात्रा का कारण बताना होगा. 

इसमें वाहन की RC और Aadhaar लगेगा. 

इसके बाद अथॉरिटी इसका रिव्‍यू कर पास जारी करेगी. 

उत्तर प्रदेश : https://164.100.68.164/upepass2/Apply.aspx

पंजाब : https://epasscovid19.pais.net.in/

गोवा : https://www.goaonline.gov.in/

हिमाचल प्रदेश : https://covid19epass.hp.gov.in/applications/epass/apply

महाराष्‍ट्र : https://covid19.mhpolice.in/registration

कर्नाटक : https://sevasindhu.karnataka.gov.in/Sevasindhu/English

पश्चिम बंगाल : https://www.wb.gov.in/

केरल : https://pass.bsafe.kerala.gov.in/

गुजरात :  https://www.digitalgujarat.gov.in/Citizen/CitizenService.aspx

झारखंड :  https://epassjharkhand.nic.in/public/pan_reg.php

चंडीगढ़ : https://admser.chd.nic.in/dpc/SearchReports.aspx

बिहार : https://serviceonline.bihar.gov.in/resources/homePage/10/loginEnglish.html

मध्य प्रदेश : https://mapit.gov.in/COVID-19/applyepass.aspx?q=apply

दिल्ली : https://59.180.234.21:8080/movementservices/login.html

उत्तराखंड : https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index

तमिलनाडु : https://tnepass.tnega.org/#/user/pass

ओडिशा : https://edistrict.odisha.gov.in/login.do

असम : https://eservices.assam.gov.in/login.do?

तेलंगाना : https://epass-svc.app.koopid.ai/epassportal/widgets/dashboard.html