Corona Vaccination Certificate linked to passport: कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए अब धीरे-धीरे लोग फिर से देश-विदेश में घूमने निकल रहे हैं. कुछ देशों ने शर्तों के साथ अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को विदेशी सैलानियों के लिए खोल दिया है. ऐसे में आप भी विदेश जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अपने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट (Corona Vaccination certificate) को अपने पासपोर्ट से जरूर लिंक करा लें.

विदेश जाने के लिए है जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना से बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइंस (covid protocols) के लिए अभी सभी देश कोरोना वैक्सीनेटेड लोगों को ही अपने देश में प्रवेश दे रहे हैं, ऐसे में जरूरी हो जाता है, कि आप अपने पासपोर्ट के साथ कोरोना सर्टिफिकेट को लिंक करा लें, जिससे आपको आपके विदेश यात्रा के लिए कोई दिक्कत न हो. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है प्रोसेस

अगर आपने भी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज ले ली है, तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को अपने पासपोर्ट से लिंक (how to add passport number in covid vaccine certificate) कर सकते हैं. आइए जानते है इसका स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस.

अपने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को अपने पासपोर्ट से लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले कोविन के ऑफिशियल वेबसाइट www.cowin.in पर विजिट करना होगा. इसमें लॉगिन करने के बाद आपको होम पेज पर सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

सपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको तीन विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको certificate corrections पर क्लिक करना होगा. सर्टिफिकेट करेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने वैक्सीनेशन का स्टेसट देखने को मिलेगा. जहां आपको Raise an issue ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

Raise an Issue पर क्लिक करने के बाद आपको Add Passport details पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप जिस व्यक्ति के पासपोर्ट से वैक्सीनेशन की डिटेल्स को ऐड करना चाहते हैं, उसका नाम और पासपोर्ट नंबर भरना होगा. एक बार डिटेल्स सब्मिट करने के बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आएगा.

इसके बाद कोविन ऐप से अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपके पासपोर्ट की डिटेल्स अपडेट होगी.