One Nation, One Election: देश में 'एक राष्ट्र,एक चुनाव' के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था. अब वन नेशन वन इलेक्शन पर लॉ कमिशन की रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई है. लॉ कमिशन की रिपोर्ट जल्द पेश की जा सकती है. अगले हफ्ते कमीशन One Nation, One Election समिति को अपना पक्ष और तथ्यों से अवगत कराएगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी की पहली मीटिंग 23 सितंबर में हुई थी.

One Nation, One Election: लॉ कमिशन की बैठक में हुई थी चर्चा, इस फॉर्मूले पर चल रहा है काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 सितंबर को 22वें लॉ कमीशन की बैठक में वन नेशन-वन इलेक्शन पर चर्चा हुई थी.विधि आयोग मौजूदा विधानसभाओं का कार्यकाल बढ़ाकर या घटाकर 2029 से लोकसभा चुनाव के साथ सभी के चुनाव एक साथ कराने के फॉर्मूले पर काम कर रहा है. साल 2029 से राज्यों की विधानसभाओं और लोकसभा, दोनों चुनाव एक साथ कराना सुनिश्चित करने के लिए न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी के तहत आयोग विधानसभाओं के कार्यकाल को कम करने या बढ़ाने का सुझाव दे सकता है. 

One Nation, One Election: एक साल में दो चरण पर हो सकते हैं चुनाव, कम हो सकती है लागत   

न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों ने कहा था कि विधि आयोग लोकसभा, विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के वास्ते एक आम मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार कर रहा है. विधि आयोग एक सुझाव यह दे सकता है कि त्रिस्तरीय चुनाव एक साल में दो चरणों में कराए जाएं. पहले चरण में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. दूसरे चरण में स्थानीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं. इससे लागत कम हो सके और जनशक्ति का इस्तेमाल लगभग एक समान कवायद के लिए किया जा सके. 

One Nation, One Election: एक बार ही मतदान केंद्र पर जाएं मतदाता  

पीटीआई को सूत्रों ने बताया था कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र तैयार किया जा रहा है कि एक बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की व्यवस्था हो जाए, तो मतदाता दोनों चुनावों के लिए मतदान करने के वास्ते केवल एक बार मतदान केंद्र पर जाएं. सूत्रों ने बताया कि क्योंकि विधानसभा और संसदीय चुनाव विभिन्न चरणों में होते हैं, इसलिए आयोग इस बात पर भी गौर कर रहा है कि मतदाता दो चुनावों के लिए मतदान करने के वास्ते एक से अधिक बार मतदान केंद्रों पर न जाएं.