खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने नकली खादी प्रोडक्ट बेचने को लेकर सख्त कार्रवाई की है. KVIC के सख्त रुख के बाद Amazon, Flipkart और Snapdeal  सहित अन्य ई-कॉमर्स पोर्टल्स ने 'खादी' ब्रांड नाम से उत्पादों की बिक्री करने वाले अपने 160 से अधिक वेब लिंक को हटा दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KVIC ने एक बयान में कहा है कि 1,000 से ज्यादा एसी कंपनियों को कानूनी नोटिस भेजा गया है जो अपने उत्पादों को बेचने के लिए 'खादी इंडिया' ब्रांड नाम का इस्तेमाल कर रही थीं. ये कंपनियां इस ब्रांड के तहत खराब क्वालिटी का सामान बेच कर इस ब्रांड की प्रतिष्ठा को प्रभावित कर रहीं थीं. इससे खादी से जुड़े कारीगारों को भी नुकसान पहुंच रहा था.

KVIC ने अपने बयान में ये भी कहा है कि उसके द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस के बाद खादी ग्लोबल ने भी अपनी वेबसाइट www.khadiglobalstore.com से इन प्रोडक्ट्स को हटा दिया है. खादी ग्लोबल ने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने सोशल मीडिया पेजों को भी ये प्रोडक्ट हटाए हैं. साथ ही खादी ग्लोबल ने ऐसी सभी प्रोडक्टों को हटाने के लिए 10 दिन का समय मांगा है जो 'खादी' ब्रांड नाम का उपयोग कर रहे थे. केवीआईसी की इस कार्रवाई से देश भर में ऐसे कई स्टोर बंद हो गए हैं जो नकली खादी उत्पादों को बेच रहे थे.

दरअलस ये ई-कॉमर्स पोर्टल खादी मास्क, हर्बल साबुन, शैंपू, ब्यूटी प्रोडक्ट, हर्बल मेहंदी, जैकेट, कुर्ता सहित कई अन्य प्रोडक्ट 'खादी' ब्रांड नाम का इस्तेमाल करने वाली कई कंपनियों के प्रोडक्ट बेच रहे थे. ऑनलाइन खरीदारों को ये बताया जाता था कि ये प्रोडक्ट असली 'खादी' उत्पाद हैं. केवीआईसी ने यह भी कहा है कि हटाए गए अधिकतर उत्पादों की बिक्री एक आयुष ई-ट्रेडर्स द्वारा की जा रही थी.

KVIC ने कहा कि खादी उत्पादों को खरीदने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील के बाद हाल के वर्षों में खादी की लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई है. ऐसे में खादी ट्रेडमार्क के गलत तरीके से इस्तेमाल के मामले भी बढ़े हैं. मांग को देखते हुए कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर खादी के प्रोडक्ट बेचने का दावा किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन मिलने वाले खादी के नकली प्रोडक्ट काफी तेजी से बढ़े हैं. केवीआईसी ने www.kviconline.gov.in/khadimask पर 300 उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए अपना ई-पोर्टल लॉन्च किया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि केवीआईसी ने फर्जी खादी उत्पादों की बिक्री करने वालों से कहा है कि वे खादी के नाम पर उत्पादों को बेचना बंद करें या भारी हरजाना चुकाने के लिए तैयार रहें उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. सक्‍सेना ने कहा, 'खादी कारीगरों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियों को कानूनी नोटिस जारी किए गए हैं.