3 Teams that can pick KL Rahul in the mega auction: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का विजेता बस तीन दिनों बाद सबके सामने होगा. चेन्नई, दिल्ली और केकेआर में से कोई एक टीम इस सीजन आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी. चेन्नई की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है, जबकि केकेआर और दिल्ली के बीच दूसरा क्वालीफायर मुकाबला बुधवार को खेला जाना है. सीजन खत्म होने के साथ ही टीमों से जुड़ी तरह-तरह की खबरें भी सामने आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2022 में दस टीमें हिस्सा लेंगी. अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन किया जाएगा, जो संभवत इस साल के अंत में आयोजित हो. इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की नजरें टिकी होंगी. ऑरेंज कैप पर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने अपना कब्जा जमाया हुआ है. लेकिन पिछले साल की तरह ही इस साल भी उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन लचर ही रहा है. ऐसे में खबरें आ रही है कि पंजाब अगले सीजन किसी और टीम की तरफ से खेलते नजर आ सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

'

आईपीएल 2021 में केएल राहुल ने बनाए 626 रन

साल 2018 के नीलामी के दौरान पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले दो साल में वह टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. केएल राहुल हर सीजन टीम के लिए 500 से अधिक रन भी बना रहे हैं. इस सबके बावजूद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. कई मीडिया रिपोर्ट इस बात का दावा कर रहे हैं कि केएल राहुल अगले सीजन पंजाब किंग्स को छोड़ किसी और टीम में शामिल हो सकते हैं. केएल राहुल ने आईपीएल 2021 के मौजूदा सीजन में 13 मैच खेलते हुए सर्वाधिक 626 रन बनाए हैं.

ये तीन टीमें केएल राहुल पर खर्च कर सकते हैं करोड़ों रुपये

आईपीएल 2022 को लेकर अभी रिटेंशन पॉलिसी का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि हर टीम को तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का अवसर दिया जाएगा. अगर पंजाब के कप्तान नीलामी में आते हैं तो केएल राहुल को अपने टीम में लाने को लेकर कई फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती है. आरसीबी, हैदराबाद और केकेआर की टीमें राहुल को अपने साथ जोड़ने का भरपूर प्रयास करेगी. राहुल आरसीबी और हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी को नए कप्तान की जरूरत होगी जिसके लिए वह केएल राहुल की तरफ देख सकते हैं.