Kisan Credit Card: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खबर है. योगी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 15 अप्रैल 2021 तक अभियान चला रही है. केसीसी के तहत किसान 3 लाख तक का लोन सिर्फ 7 फीसदी की ब्याज दर पर ले सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने का प्रोसेस (Application process)

सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं  

यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.

इस फॉर्म को अपने जमीन के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरें.

यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने कोई और किसान क्रेडिट कार्ड तो नहीं बनवाया है.

इसके बाद आवेदन भरकर सबमिट कर दें.

इसके बाद संबंधित बैंक से आपको किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.

कार्ड बनवाने के लिए जरूरी कागजात (Documents for KCC)

आधार कार्ड

पैन कार्ड

एक फोटो

जो भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहता है, उसे इन डाक्यूमेंट्स के साथ एक शपथ पत्र भी बैंक में जमा कराना अनिवार्य होता है, जिसमें यह बताया जाता है कि

आपने किसी दूसरे बैंक से कर्ज तो नहीं लिया है.

योगी सरकार चला रही अभियान (Yogi government's campaign)

योगी सरकार ने किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी लाभार्थियों को कोरोना संकट के चलते किसान क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जा सका, जिसका संज्ञान लेते हुए अब गांव-गांव में अभियान चलाकर किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अभी यह अभियान 15 अप्रैल 2021 तक चलाया जाएगा.

सस्ते ब्याज पर मिलता है लोन (Loan on cheap interest)

सरकार केसीसी के तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज सिर्फ 7 प्रतिशत की ब्याज की दर पर देती है. वहीं, अगर किसान समय पर पैसा लौटा देते हैं तो ब्याज में 3 फीसदी की भी छूट मिलती है. इस तरह किसानों को सिर्फ 4 फीसदी ब्याज पर ही लोन मिल जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.