Tractor Parade on 26 January: तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन (Farmers protest) का आज 60वां दिन है. आंदोलनकारी किसान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के तमाम रास्तों पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. ट्रैक्टर रैली (tractor rally) की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने औपचारिक मंजूरी दे दी है. किसान नेताओं ने कहा कि उनकी ट्रैक्टर रैली ऐतिहासिक होगा. यह रैली 100 किलोमीटर लंबी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को समर्थन दे रहे स्वराज इंडिया (Swaraj India) के प्रमुख योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने बताया कि किसान संगठनों (Farmer unions) के प्रतिनिधियों और दिल्ली पुलिस के बीच आज बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर रैली (tractor parade) के लिए औपचारिक मंजूरी दे दी है. 

उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को आंदोलनकारी किसान शांतिपूर्ण ढंग से किसान गणतंत्र परेड (Kisan Gantantra Parade) का आयोजन करेंगे. 

 

दिल्ली पुलिस ने दी मंजूरी (Delhi Police formal permission)

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (खुफिया) दीपेंद्र पाठक (Dependra Pathak) ने बताया कि पुलिस ने किसानों को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली को मंजूरी दे दी है. इस रैली में गणतंत्र दिवस की पवित्रता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा. 

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर रैली को देखते हुए सभी सुरक्षा अधिकारियों और जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

दीपेंद्र पाठक ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर के 3 जगह से रैली निकालने की इजाज़त दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर से 48 किलोमीटर की ट्रैक्टर रैली को मंजूरी दी गई है. ट्रैक्टर रैली को सुरक्षा कवर दिया जाएगा. 

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ऐसे इनपुट लगातार मिल रहे हैं जिनमें बताया जा रहा है कि असमाजिक तत्व ट्रैक्टर रैली में बाधा डाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से बने 308 ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्रैक्टर रैली को लेकर महौल बिगाड़ने की कोशिशें की जा रही हैं. 

100 किमी लंबी ट्रैक्टर रैली का दावा (100 km Tractor Rally)

किसान संगठनों का दावा है कि 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश से हजारों किसान शामिल होंगे. दावा किया जा रहा है कि यह रैली 100 किलोमीटर लंबी होगी. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें