खरीफ फसलों की चालू बुआई सीजन में कपास और मक्का को छोड़ बाकी सभी प्रमुख फसलों की बुआई की रफ्तार सुस्त चल रही है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर में खरीफ फसलों की बुवाई अब तक 688.78 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले छह फीसदी कम है. हालांकि कपास और मक्के का रकबा पिछले साल से ज्यादा हो गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में खरीफ फसलों की बुआई का रकबा 688.78 लाख हेक्टेयर हो चुका है जबकि पिछले साल अब तक 736.18 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी थी. मतलब बुआई का कुल रकबा पिछले साल से 47.39 लाख हेक्टेयर कम है. 

कपास की बुआई इस साल 108.95 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल 102.52 लाख हेक्टेयर में हुई थी. इस प्रकार कपास का रकबा पिछले साल से 6.44 लाख हेक्टेयर अधिक हो चुका है. इसी प्रकार किसानों ने अब तक 63.84 लाख हेक्टेयर में मक्के की फसल लगाई है जबकि पिछले साल मक्के की बुआई अब तक 62.48 लाख हेक्टेयर में हुई थी. इस प्रकार मक्के का रकबा 1.36 लाख हेक्टेयर बढ़ गया है. 

कारोबारी बताते हैं कि मक्के का दाम इस बार ऊंचा होने के कारण किसानों ने मक्के की खेती में दिलचस्पी दिखाई है. 

हालांकि खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख फसल धान का रकबा पिछले साल से 12.55 लाख हेक्टेयर कम है. देशभर के किसानों ने अब तक सिर्फ 185.14 लाख हेक्टेयर में धान की फसल लगाई है. खरीफ सीजन में देशभर में औसतन 396.25 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है. 

इसी प्रकार सभी दलहनों व तिहलनों और मोटे अनाजों की बुआई का रकबा पिछले साल के मुकाबले कम है. दलहनों की बुआई 82.92 लाख हेक्टेयर में हुई जोकि पिछले साल की समान अवधि के रकबे से 18.93 लाख हेक्टेयर कम है. तिलहनों की बुआई 133.66 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल अब तक तिलहनों की बुआई का रकबा 140.92 लाख हेक्टेयर हो चुका था. यहां तक कि गन्ने का रकबा भी पिछले साल से पिछड़ा हुआ है. किसानों ने अब तक गन्ने की फसल 52.30 लाख हेक्टेयर में लगाई है जबकि पिछले साल गन्ने का रकबा 55.45 लाख हेक्टेयर था. 

 

खरीफ फसलों की बुआई सुस्त होने के कारण देश में इस बार मॉनसून का एक सप्ताह की देरी से आना और बारिश का वितरण असमान रहना भी है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह 18-24 जुलाई के दौरान देशभर में 43.3 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि इस दौरान औसत बारिश 66.3 मिलीमीटर होती है. इस प्रकार बीते सप्ताह देश में 35 फीसदी कम बारिश हुई. 

पिछले सप्ताह तक मॉनसून के प्रदर्शन पर नजर डालें तो एक जून से लेकर 24 जुलाई तक देशभर में 313.1 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि इस दौरान औसत बारिश 384.7 मिलीमीटर होती है. इस प्रकार मानसून सीजन में पिछले सप्ताह तक देशभर में औसत से 19 फीसदी कम बारिश हुई है.