Kerala NCERT: केरल की सरकार ने केंद्र सरकार ने NCERT की किताबों से हटाए गए चैप्टर्स को फिर से पढ़ाने का फैसला किया है. महात्मा गांधी की हत्या, मुगल इतिहास, गुजरात दंगा जैसे विषयों को केरल में स्कूली बच्चों की NCERT पुस्तकों से हटाया गया था, उसे फिर से जोड़ा जाएगा. अगल से छपेगी किताबें केरल सरकार ने फैसला किया है कि अब केरल सरकार उन चैप्टर को फिर से किताबों में जोड़ेगी और फिर उनको स्टूडेंट्स को बांटा जाएगा. सितंबर में स्टूडेंट्स को ओणम की छुट्टी के बाद जब क्लासेज शुरू होंगी, तब उनको सप्लीमेंट्री किताबें बांटी जाएंगी. कक्षा 11 और 12 की ये किताबें सप्लीमेंट्री होंगी. उन्हें स्कूलों में बांटा जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने  इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन चैप्चर्स को हटाया गया था, उन्हें फिर से शामिल किया गया है. इसके लिए अलग से किताब तैयार किए जा रहे हैं. ओणम की छुट्टियों के बाद बच्चों के नई किताबें बांटी जाएगी. इसके साथ साइंस और इकोनॉमिक्स की किताबों से जिन हिस्सों को हटाया गया है, उनको भी स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा.