Kerala Election 2021: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश के 5 राज्यों में होने जा रहे विधान सभा चुनावों में दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कई पुराने तथा अन्य दलों में से आए लोगों को टिकट दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (BJP National General Secretary Arun Singh) ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उम्मीदवारों की सूची जारी की. 

अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी ने केरल विधान सभा चुनाव में 4 पार्टियों के साथ गठबंधन किया है. केरल विधानसभा में 140 सीटें हैं, जिनमें से भारतीय जनता पार्टी 115 पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. बाकी 25 सीटें बीजेपी ने अपनी सहयोगी पार्टियों को दी हैं.

मेट्रोमैन ई श्रीधरन (Metroman E Sreedharan) पलक्कड सीट (Palakkad) से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा ने ई. श्रीधरन को पार्टी का मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर पेश किया है. 

 

केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन दो सीटों से अपनी किस्मत आजमाएंगे. वे कासरगोड (Kasaragod) जिले की मंजेश्वर (Manjeshwar) और पठानमथिट्टा (Pathanamthitta) की कोन्नी (Konni) सीट से चुनाव लड़ेंगे. 

सांसद सुरेश गोपी को त्रिशूर सीट से टिकट दिया गया है. एडवोकेट श्रीकांत कासरगोड से, कुम्मनम राजशेखरन को नेमम् सीट पर पार्टी उम्मीदवार बनाया गया है.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने शनिवार देर रात तक बैठक की थी. इस बैठक में चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (Assembly Elections 2021) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर चर्चा की गई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई वरिष्‍ठ नेता शामिल हुए थे.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें