KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन के आखिरी दौर में रांची से आईं प्रतिभागी कहकशां अमरीन ने 12.50 लाख रुपये की रकम जीत ली. छात्रा कहकशां ने 24 लाख रुपये के लिए पूछे गए सवाल का गलत जवाब दिया और गेम से बाहर हो गईं. उनका कहना है कि केबीसी में जीती हुई रकम से वह अपने परिवार की आर्थिक तंगी दूर करेंगी और पिता के कारोबार को बढ़ाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहकशां के पिता असलम जावेद एक टेलर हैं. उनसे पहले रांची की नाजिया नसीम और विनोद कुमार भी Kaun Banega Crorepati में हिस्सा ले चुके हैं.

ये था सवाल (This was a question)

आइए अब बात करते हैं, उस सवाल की जिसका सही जवाब न दे पाने के चलते कहकशां को गेम से बाहर होना पड़ा. सवाल यह था कि महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से प्रेरित होकर किसने मार्च निकाला था. इस प्रश्न का जवाब देने के लिए कहकशां ने 50-50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया था. इस तरह से बी और डी विकल्प को हटा दिया गया. अब दो विकल्प बचते थे, बी स्वामीनाथन और राजगोपालाचारी. कहकशां ने बी स्वामीनाथन के विकल्प को चुना, जो गलत था. सही जवाब सी. राजगोपालाचारी है. 

बिग बी से मिलकर बहुत खुश हुईं कहकशां (kahkashan was very happy to meet Big B)

बता दें कि सी. राजगोपालाचारी कांग्रेस के दिग्गज लीडर थे और स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने हिस्सा लिया था. वह देश के आखिरी गवर्नर जनरल थे. मद्रास के सीएम के तौर पर भी उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी. इसके अलावा कुछ समय तक उन्होंने देश के होम मिनिस्टर के तौर पर भी काम किया था. वह गांधी जी के काफी करीबी अनुयायी थे. केबीसी में हिस्सा लेने वालीं कहकशां के साथ उनकी मां और मामा भी शो में आए थे. KBC के एपिसोड के प्रसारण के दौरान कहकशां अमरीन खुद को बिग बी के साथ टीवी पर देख बेहद खुश थीं

केबीसी का 12वां सीजन खत्म (KBC's 12th season End)

कहकशां ने कहा कि अमिताभ बच्चन स्क्रीन पर जितने सहज दिखते है, उतने ही वह शूटिंग के बाद भी होते हैं. उन्होंने कहा कि, 'मेरे लिए जिंदगी में उनके सामने बैठने से बड़ा कोई पल नहीं था. उन्होंने कहा कि यह मेरी मां की मेहनत का नतीजा है कि मैं यहां तक पहुंची हूं. मां रजिया हमेशा केबीसी में जाने के लिए उनका हौसला बढ़ाती रही हैं'. बता दें कि 22 जनवरी को कारगिल विजय के योद्धाओं सूबेदार मेजर योगेंद्र सिंह यादव और सूबेदार संजय सिंह के हॉट सीट पर बैठने के साथ ही केबीसी का 12वां सीजन खत्म हो गया.    

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें