Karnataka Schools Reopen Latest News in hindi: कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने 6 सितंबर सोमवार से स्कूलों में 6वीं और 8वीं की कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया है. हालांकि, राज्य में उन्हीं जगहों पर स्कूलों को खोला जाएगा, जहां कोरोना पॉजिटिव रेट कम हो. कोरोना पॉजिटिव रेट दो प्रतिशत से कम वाले क्षेत्रों में राज्य सरकार ने स्कूल को फिर से चलाने की अनुमति दी है. इस दौरान और भी कई चीजों का पालन करना जरूरी होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्रों की क्लासेज दो बैच में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत एक दिन में 50% छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी जबकि शेष 50% छात्रों को दूसरे दिन स्कूल आना होगा. सोमवार 30 अगस्त को विशेषज्ञ पैनल और सरकारी अधिकारियों के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. छात्र लंबे समय से कोरोना वायरस के कारण स्कूल से दूर हैं, ऐसे में अब कोरोना के कम होते मामलो को देखते हुए अधिकतर राज्यों ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

कोरोना के कम होते मामलों के बीच राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला

देश के अधिकांश राज्य में कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल खोल जा रहे हैं. कर्नाटक में घटते COVID-19 मामलों को देखते हुए पिछले सप्ताह यानी कि 23 अगस्त को ही कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूल खोल दिया था. वहीं अब राज्य के 6वीं और 8वीं की कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए 6 सितंबर से स्कूल को खोलने की घोषणा की गई है. इतना ही नहीं स्कूल उन छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित करेंगे जो ऑफ़लाइन कक्षाओं में नहीं आना चाह रहे हैं. 

लगभग 29 लाख बच्चे दोबारा जा सकेंगे स्कूल

कक्षा 9 से 12 में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल खुल जाने से काफी फायदा पहुंचेगा. कर्नाटक के स्कूलों में कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या लगभग 29 लाख है. मार्च 2020 के बीच में ही कक्षाएं बंद कर दी गई थी. लेकिन अब कक्षा 6 से 8 तक के लिए स्कूल सप्ताह में पांच दिन खुले रहेंगे और सप्ताहांत के दौरान स्कूलों द्वारा सेनिटाइजेशन किया जाएगा. इसके अलावा सभी स्टाफ सदस्यों (टीचिंग और नॉन टीचिंग) स्टाफ के लिए स्कूल परिसर में एंट्री करने से पहले वैक्सीनेशन करना अनिवार्य होगा.