Karnataka New CM: B. S. Yediyurappa ने हाल ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से रिजाइन कर दिया है. उनके रिजाइन करने के बाद Karnataka के नए सीएम का ऐलान हो गया है. बेंगलुरु में बीजेपी की विधायक दल की बैठक में Basavaraj S Bommai को कर्नाटक का नया सीएम चुना गया है. इस बैठक से पहले केंद्रीय मंत्रियों ने राज्य के कई नेताओं से मुलाकात की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने मंगलवार शाम विधायक दल की बैठक से पहले वर्तमान मुख्यमंत्री B.S. Yediyurappa के साथ एक बंद कमरे में बैठक की थी. दरअसल Bommai, येदियुरप्पा के काफी भरोसेमंद करीबी के रूप में माने जाते हैं. येदियुरप्पा ने सोमावर यानी 26 जुलाई को अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने के दिन सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया. (Karnataka CM Latest Updates) बोम्मई येदियुरप्पा के आवास पर पहुंचे और उनसे करीब 20 मिनट तक बात की थी.

कौन हैं Basavaraj Bommai?

बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) 61 साल से हैं और पेशे से इंजीनियर रहे हैं. उन्होंने साल 2008 में जनता दल (Janata Dal) सेक्युलर को छोड़ कर BJP का दामन थामा था और तभी से लेकर अब तक वो बीजेपी के साथ बने हुए हैं. बोम्मई BJP की नीतियों को बखूबी समझते हैं और पार्टी नियमों के तहत किसी फैसले का पालन करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते हैं. 

खबर जारी है...

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें