बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है. मुंबई के एक वकील ने उन पर आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है. FIR में पर आरोप है कि उन्होंने एक स्थानीय कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ Tweet किया, जिसमें FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया था. मुंबई पुलिस ने इसे लेकर समन जारी किया है. इसके कुछ मिनट पहले ही कंगना ने Tweet कर तंज कसा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगना ने Tweet में कहा-उन्हें जेल भेजने की कोशिश हो रही है. देश में बढ़ रहे इंटॉलरेंस पर भी उन्होंने सवाल उठाया और आमिर खान को Tag किया. उन्होंने लिखा-जैसे रानी लक्ष्मीबाई का किला तोड़ा था, मेरा घर तोड़ दिया, जैसे सावरकर जी को विद्रोह के लिए जेल में डाला गया था, मुझे भी जेल भेजने की कोशिश है, इंटॉलरेन्स गैंग से जाकर कोई पूछे कितने कष्ट सहे हैं, उन्होंने ने इस इंटॉलरंट देश में?

इस बीच फिर मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक समुदाय के बीच नफरत फैलाने के आरोप में FIR दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को समन भेजा है.

हमारी सहयोगी साइट Zee news के मुताबिक दोनों बहनों को 26 और 27 अक्टूबर को हाजिर होने को कहा गया है. जिस पर तंज कसते हुए कंगना ने लिखा- 'जुनूनी पेंगुइन सेना... महाराष्ट्र के पप्पूप्रो, बहुत याद आती है क-क-क-क-क कंगना, कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी.

Zee Business Live TV

इस समय कंगना अपने भाई के शादी समारोह में व्यस्त हैं. एक्ट्रेस समारोह से जुड़ी फोटोज लगातार शेयर कर रही हैं. FIR की बात करें तो बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुनव्वर अली सैयद ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी.

इसमें बताया गया था कि याचिका को संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने कंगना के खिलाफ मुंबई पुलिस को शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद अदालत के निर्देश पर बांद्रा पुलिस ने कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ IPC की धारा 153A, 295 A और 124A के तहत FIR दर्ज की.