Kailash Kher Attacks: मशहूर गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) पर रविवार को एक इवेंट के दौरान पानी की बोतल से हमला हुआ. कर्नाटक पुलिस ने बताया कि हम्पी उत्सव (Hampi Utsav) के दौरान परफॉर्म कर रहे कैलाश खेर (Kailash Kher) पर पानी की बोतलें फेंकने के आरोप में दर्शक दीर्घा से दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि शो के शुरुआत से ही ये दोनों खेर से कन्नड़ गाना गाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने अभी हिरासत में लिए गए लोगों की जानकारी नहीं दी है. यह घटना रविवार की शाम ऐतिहासिक हम्पी उत्सव (Hampi Utsav) के दौरान एक म्यूजिकल प्रोग्राम में हुई. 

क्यों किया हमला?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्नाटक पुलिस ने बताया कि ये दोनों युवा म्यूजिकल इवेंट की शुरुआत से ही कन्नड़ गानों की मांग कर रहे थे लेकिन मांग पूरी नहीं होने पर मंच पर बोतलें फेंकी. फिलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

क्या है हम्पी उत्सव

वर्ल्ड हेरिटेज साइट हम्पी में तीन दिवसीय हम्पी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन दो सदियों तक चले विजयनगर साम्राज्य की महिमा के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. हम्पी उत्सव (Hampi Utsav) 27 जनवरी से शुरू हुआ था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें