England wicketkeeper Jos Buttler video viral: ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड (Australia vs England) के बीच खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्‍ट (Ashes Series) मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए चौथी पारी में 468 रन बनाने होंगे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों का फॉर्म देखते हुए कहा जा सकता है कि उसके लिए यह लक्ष्य हासिल करना बेहद मुश्किल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले कप्तान जो रूट भी चोट के कारण फील्डिंग करने मैदान पर नहीं आए. ऐसे में वह बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं या नहीं यह भी एक बड़ा सवाल होगा. इस बीच जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक शानदार कैच लपक कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मार्कस हैरिस (Marcus Harris) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी गेंद पर बटलर के हाथों कैच आउट कराया. हैरिस 66 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

बटलर ने पकड़ा जबरदस्त कैच

दरअसल, 20वें ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर गेंद मार्कस हैरिस के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई. जिसके बाद अपनी दाहिनी तरफ छलांग लगाते हुए बटलर ने गजब का कैच पकड़ने का काम किया. बटलर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले मैच की पहली पारी में भी हैरिस का कैच बटलर ने ही पकड़ा था जो कुछ इसी तरह का देखने को मिला था. 

मैच के दौरान चोटिल हुए जो रूट

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पारी घोषित करने के बाद अब शाम के हालात का फायदा उठाते हुए दूधिया रोशनी में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दिन का खेल शुरू होने से पहले वार्म अप के दौरान चोटिल हो गए. रूट के पेट में गेंद लगी जिसके बाद उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. रूट को हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं लगी है और वह बाद में क्षेत्ररक्षण के लिए भी उतरे.