Johnson & Johnson Single Dose Vaccine: देश में कोरोना की दूसरी भले ही अभी खत्म नहीं हुई हो लेकिन सरकार का पूरा फोकस वैक्सीनेशन बढ़ाने में है. वहीं देश में बढ़ते डेल्टा वैरिएंट मामलों के बीच वैक्सीनेशन के मोर्चे पर एक अच्छी खबर सामने आई है. केंद्र सरकार ने अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दे दिया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जॉनसन एंड जॉनसन की ये वैक्सीन जल्द ही भारतीय बाजार में मिलनी शुरू हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्वीट

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी. बता दें कि पिछले हफ्ते ही अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मांगी थी. लेकिन बता दें कि अब भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए क्लिनिकल ट्रायल की जरूरत नहीं है.

देश के पास हो गए 5 टीके

हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने के बाद अब भारत के पास 5 टीके हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट कर बताया कि अब भारत के पास 5 EUA वैक्सीन मौजूद हैं. उन्होंने आगे कहा कि इससे कोरोना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई को और बढ़ावा मिलेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

सिंगल डोज से होगा काम

जॉनसन एंड जॉनसन ऐसी तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जिसके दूसरे बीमारियों से लड़ने में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. जॉनसन एंड जॉनसन की इस डोज को अस्पताल जाने तक फ्रीजर में रखने की जरूरत नहीं है. और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मरीज का एक डोज में ही इलाज हो जाएगा.

कोरोना के खिलाफ 85 फीसदी सुरक्षा

इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में दावा किया गया है कि कंपनी की सिंगल डोज वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 85 फीसदी की सुरक्षा देगी. इसके अलावा दावा किया गया है कि वैक्सीन लगने के 28 दिन के भीतर ये मृत्यु दर को कम करने, मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या को भी कम करने में सक्षम है.