देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना की दलील देकर जेईई (JEE Main 2020) और नीट (NEET 2020) की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही है. लेकिन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने साफ कर दिया है कि एग्जाम में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं किया जाएगा और एग्जाम अपने तय समय पर ही होंगे. हां, NTA ने महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा कर दिया है और एग्जाम को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एग्जाम से जुड़ी ताजा जानकारियों के लिए स्टूडेंट्स शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) ने कहा है कि जेईई (मेन) की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी और नीट (यूजी) एग्जाम 13 सितंबर को होगा.

 

एनटीए ने कहा है कि परीक्षार्थियों को जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. एनटीए ने कहा कि वह पूरी कोशिश करेगा कि 99 फीसदी स्टूडेंट्स को उनके द्वारा चुने गए शहर में ही एग्जाम सेंटर मिले.

एग्जाम सेंटरों की संख्या बढ़ाई

एजेंसी ने कहा है कि महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग रखने की जरूरत को ध्‍यान में रखते हुए देशभर में परीक्षा केन्‍द्रों की संख्‍या बढ़ाई गई है. इनमें जेइई मेन्‍स के लिए एग्जाम केंद्र 570 से बढ़ाकर 660 कर दिए गए हैं, जबकि नीट (यूजी) के लिए सेंटर 2,546 से बढ़ाकर 3,843 कर दिए गए हैं.

16 लाख स्टूडेंट्स

इस साल करीब 8.5 स्टूडेंट्स ने जेईई (मेन) और करीब 16 लाख ने नीट (यूजी) के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. नीट एग्जाम में एक कमरे में स्टूडेंट्स की संख्‍या 24 से घटाकर 12 कर दी गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अभिभावकों और छात्रों की मांग पर ही परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि कोर्ट भी मानता है कि एकेडमिक ईयर को बर्बाद नहीं किया जा सकता है, फिर भी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सबसे पहले है. इसलिए परीक्षा केंद्रों में कोरोना के खतरें को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी एहतियात बरत रहें हैं.