JEE Mains Admit Card 2021: आज जेईई मेंस की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) आज चौथे सेशन की जेईई मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई की परीक्षाएं आयोजित करती है. आज चौथे सेशन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. 

यहां चेक करें एडिमट कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

इन तारीखों पर होगी परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26, 27 और 31 अगस्त और 1 और 2 सितंबर 2021 को देशभर के निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है. इसके अलावा परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजनल 'आंसर की' 5 सिंतबर तक जारी किए जा सकते हैं. उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की डिटेल भरें
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा
  • इसके बाद उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकलवा लें

बता दें कि जेईई मेन्स (JEE Mains) फेज 4 परीक्षा के लिए 7 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वो आवंटित स्लॉट और परीक्षा की तारीख के हिसाब से ही एग्जाम हॉल में पहुंचे. परीक्षा हॉल में एंट्री एडमिट कार्ड के आधार पर ही होगी.