JEE Main 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कुछ दिन पहले 2024 परीक्षा कैलेंडर जारी किया था. जिसके अनुसार, जेईई मेन 2024 की परीक्षा 2 सत्र में आयोजित की जाएगी. इसके लिए नवंबर के पहले सप्ताह से रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएंगे. पहले सत्र की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी और दूसरे सत्र की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. तो चलिए जान लें कैसे फोटो और कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरुरत. इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रेशन शुरु होने के बाद आप NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कौन कर सकता है इसके लिए रजिस्ट्रेशन अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं या अगले साल 2024 में 12वीं की परीक्षा देने वाले हैं तो आप जेईई के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. कितना लगेगा रजिस्ट्रेशन फीस लड़कों के लिए- 1000 रुपये लड़कियों के लिए- 800 रुपये JEE MAINS 2024 परीक्षा कितने भाषा में होती है यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होती है. इसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है. जेईई मेन्स 2023 के लिए कर सकते हैं इतने प्रयास अगर आपने 2023 में 12वीं परीक्षा पास की है तो आप लगातार तीन साल तक यह परीक्षा दे सकते हैं. इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर आधार कार्ड 12वीं का मार्कशीट पहचान प्रमाण पत्र फोन नंबर ई-मेल आईडी कैसी फोटो की होगी जरुरत जेईई मेंस रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ खास बातें ध्यान रखने की जरुरत है, जैसै कि आप ब्लैक एंड वाइट के साथ रंगीन फोटो भी अपलोड कर सकते हैं. आपको ऐसा फोटो  अपलोड करना होगी जिसमें आपके चेहरे का 80 प्रतिशत दिखता हो. एक बात का ध्यान रखें की फोटो में कान बिल्कुल दिखना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर आपका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही फोटो सिर्फ जेपीजी/जेपीईजी फॉर्मेट में होना चाहिए.  फोटो का साइज 10 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए. ऐसे कर सकते हैं जईई मेन 2024 के लिए आवेदन सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. रजिस्ट्रेशन ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर जेईई मेन 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा. उसपर क्लिक कर आपको अपने फोन नंबर और ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करने होंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद सभी डीटेल्स भरने होंगे. डीटेल्स भरने के बाद स्कैन की हुई फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. इसके बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा. पेमेंट करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें.