JEE Main Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी शुक्रवार को जेईई मेन (JEE Mains 2020) का रिजल्ट जारी करेगा. इसके अलावा रिजल्ट के साथ में JEE Mains 2020 का कट-ऑफ भी घोषित किया जाएगा. कैंडिडेट अपना रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर चेक कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE Main Result 2020: इस तरह चेक करें रिजल्ट 

  • सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
  • यहां मौजूद 'JEE Main result 2020' लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब जेईई मेन लॉगिन डिटेल्स भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें. 
  • रिजल्ट देखने के लिए आप एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
  • एनटीए जेईई मेन रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  • भविष्य के लिए आप रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें. 
  • एनटीए परसेंटाइल स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और जेईई मेन कटऑफ की भी जानकारी रिजल्ट में मौजूद होती है.

जारी करेगा कटऑफ लिस्ट 

बता दें एनटीए जेईई परिणाम घोषित करने के साथ ही जेईई मेन टॉपर लिस्ट भी जारी करेगा. जेईई मेन कटऑफ और उम्मीदवारों की ऑल इंडिया रैंक भी परिणाम के साथ मेंशन की जाएगी. 

6.35 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

इस साल जेईई मेन परीक्षा के लिए 8,58,273 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सितंबर जेईई में 6.35 लाख कैंडिडेट शामिल हुए. जबकि जनवरी सत्र के दौरान उपस्थिति कुल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों का 94.32 फीसदी रही थी.

2.5 लाख कैंडिडेट होंगे एडवांस में शामिल

जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा में पास होने वाले टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट जेईई एडवांस (JEE Advance) के लिए आवेदन कर सकते हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) दिल्ली ने 12 सितंबर से जेईई एडवांस (JEE Advance) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तारीख की घोषणा की है. वहीं पहले 11 सितंबर से शुरू होने वाला था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

आगे बढ़ाया गया एग्जाम

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन हर साल अप्रैल में आयोजित की जाती है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया. इसके बाद 1 से 6 सितंबर तक यह परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा समाप्त होने के सप्ताह भर के अंदर नतीजे जारी किए जा रहे हैं.