JEE Main May 2021: कोरोना की वजह से JEE Main May 2021 सेशन की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि COVID-19 के हालात और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए ये एग्जाम स्थगित किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा की परीक्षा के अपडेट के लिए छात्र NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTA ने जारी किया नोटिस (NTA issued notice)

देश में तमाम परीक्षाओं पर कोरोना का साया पड़ता जा रहा है. अब तक कई एग्जाम कैंसिल हो गए हैं तो कुछ को टाल दिया गया है. अप्रैल के बाद अब जेईई मेन मई 2021 की परीक्षा को भी स्थगित कर दी गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बारे में नोटिस जारी किया है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.