जेईई मेन परीक्षा (JEE Exam 2020) की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ाई जा सकती है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) ने इन परीक्षाओं को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से हस्तक्षेप करने को कहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेईई मेन की परीक्षा (JEE Main Exam Date) के लिए 6 सितंबर की तारीख तय की गई है, लेकिन अब जल्द ही इसमें बदलाव कर परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया जा सकता है.

क्या है वजह

जेईई मेन की परीक्षाएं पहले भी कई बार आगे के लिए टाली जा चुकी हैं. अब नई तारीख 6 सितंबर तय हुई थी. मामला यह है कि 6 सितंबर को ही एनडीए (NDA Exam 2020) की भी परीक्षाएं होनी हैं. ऐसी स्थिति में हजारों छात्र ऐसे हैं जिन्होंने दोनों ही परीक्षाओं का फॉर्म भरा है. अब दोनों ही परीक्षाओं एक ही दिन होने से छात्रों के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई है.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा, "नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक से कहा गया है कि दोनों परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्रों के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि इन परीक्षाओं की तारीखों का आपस में टकराव ना हो."

जेईई मेन और एनडीए की परीक्षाएं एक ही दिन न करवाने के विषय पर स्टूडेंट्स ने केंद्रीय मंत्री के सामने अपनी समस्या रखी है.

निशंक ने कहा, "छात्रों की ओर से की गई अपील मुझे प्राप्त हुई है जिसमें जेईई मेन और एनडीए की परीक्षाओं का विषय उठाया गया है. इस विषय की जांच की गई है. छात्रों को इस विषय में चिंता करने की आवश्यकता नहीं."

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि इससे पहले जेईई मेन 18 से 23 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन जुलाई में परीक्षाएं रद्द कर दी गईं. इसके बाद जेईई की परीक्षा 1 से 6 सितंबर के बीच तय की गई थी. हालांकि अब नया विवाद खड़ा होने के बाद एक बार फिर जल्द ही परीक्षा की इन तारीखों में बदलाव किया जा सकता है.