JEE Main Admit Card 2021: अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कैंडिडेट्स के लिए Joint Entrance Exam (JEE Main) अप्रैल सत्र के लिए  एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) JEE Main अप्रैल के एडमिट कार्ड jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके ऑनलाइन जेईई मेन पोर्टल पर लॉगिन करना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेईई मेन एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स का रोल नंबर, परीक्षा का नाम, परीक्षा की तारीख और समय और परीक्षा के दिन के निर्देश जैसे डिटेल्स होंगे. बीटेक कैंडिडेट्स के लिए जेईई मेन (पेपर 1) 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा.

कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड पर उल्लिखित पर्सनल जानकारी को क्रॉस-चेक करना होगा जिसमें नाम, पिता / अभिभावक का नाम सही हो. जानकारी सरकारी आईडी कार्ड (Aadhaar Card, Voter ID) के साथ जमा करनी होगी जो प्रस्तुत किया जाएगा.

COVID-19 self-declaration पत्र के साथ एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है, जिसमें कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनमें कोई वायरस के लक्षण नहीं हैं और परीक्षा में शामिल होने के लिए उपयुक्त हैं.

एक बार जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद, उम्मीदवार एनटीए हेल्पडेस्क पर 01206895200 या jeemain@nta.ac.in पर सुबह 10 बजे से 5 बजे के बीच एनटीए एडमिट कार्ड पर किसी भी गलत जानकारी के बारे में पूछताछ करने के लिए या एडमिट कार्ड का एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं चो  संपर्क कर सकते हैं 

जेईई मेन एडमिट कार्ड के संबंध में निर्देश

यदि उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड खो देते हैं या उन्हें परीक्षा हॉल में ले जाना भूल जाते हैं, तो उन्हें इस बार कोई भी डुप्लीकेट एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.

परीक्षा समाप्त होने के बाद भी उन्हें जेईई मेन प्रवेश को संरक्षित करना होगा.

उन कैंडिडेट्स को कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा जिनके एप्लीकेशन किन्हीं कारणों से अधूरे पाए गए हैं (including indistinct/ doubtful photographs/unsigned Applications) या जो परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं करते हैं.

उम्मीदवार जेईई मुख्य परिणाम के आधार पर Indian Institutes of Information Technology (IIITs), National Institutes of Technology (NITs) और दूसरे Government Funded Technical Institutions (GFTIs) में प्रवेश ले सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें