JEE Main Admit Card 2022:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2022 सेशन 2 के पेपर 2 (BArch and BPlanning) का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. इस एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवार आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करते समय उम्मीदवारों को बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेईई मेन 2022 सेशन 2 के पेपर 2 के लिए रजिस्टर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन 2022 के दूसरे चरण के तहत पेपर-2 की परीक्षा 30 जुलाई को होनी है. लिहाजा एग्जाम से चार दिन पहले एडमिट कार्ड को जारी कर दिया गया है. 

इन बातों का रखें ध्यान

पेपर 2 के लिए जारी जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड को एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के जरिए जारी की है. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड के अलावा एक वैलिड फोटो आईडी प्रुफ ले जाना होगा. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 20 जून से 29 जून, 2022 तक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) का पहला सेशन आयोजित किया था. 

इस तरह डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. 

होम पेज पर दिख रहे ‘JEE Main 2022 Session 2 Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करना होगा. 

अब सामने एक नया पेज खुल जाएगा.‌ 

यहां सभी आवश्यक जानकारी भरकर लॉगिन करना होगा. 

अब उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकेंगे.