JEE Main 2021 रिजल्ट: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2021 के मार्च सेशन के एग्जाम के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. कैंडिडेटस JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर लॉग इन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा के लिए 61,96,38 कैंडिडेटस ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां हुई थी परीक्षा (Examination was held here)

JEE Main 2021 मार्च सेशन की परीक्षा 792 सेंटर्स में हुई थी. इनमें देश के बाहर के 12 शहर भी शामिल हैं. इन विदेशों के सेंटर्स में बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत शामिल हैं. इनमें कारगिल, कुआलालंपुर और लागोस में को पहली बार कैंडिडेटस के अनुरोध पर परीक्षा आयोजित की गई थी. जेईई मेन 2021 मार्च सत्र की परीक्षा में 13 कैंडिडेटस ने 100 NTA स्कोर हासिल किया है.

इस तरह जारी होगा रिजल्ट (Results will be released like this)

फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सेशन के बाद जेईई मेन 2021 परीक्षा के कैंडिडेटस के रैंक को 4 एनटीए स्कोर में से बेस्ट को ध्यान में रखते हुए जारी किया जाएगा. इस साल JEE Main 2021 की परीक्षा दूसरी बार 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी.

जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती के साथ असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भी शामिल है. मार्च सेशन का रिजल्ट कैंडिडेटस  jeemain.nta.ac.in और nta.ac.in पर देख सकते हैं.

जानिए कैसे की जाएगी रैंकिंग (Know the ranking process)

आपको बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा इस बार चार सत्रों में आयोजित की जा रही है. पहले चरण की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुई थी. वहीं, तीसरे चरण की परीक्षा अप्रैल और चौथे चरण की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी. 

इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन मार्च सत्र की फाइनल आंसर-की जारी की थी. जेईई मेन का तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24-28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा. फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई सत्र की जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद चारों सेशन के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंकिंग जारी की जाएगी.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें