JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित जेईई मेंन परीक्षा की 'आंसर की' ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे 'आंसर की' डाउनलोड कर गलत प्रश्नों पर 22 मार्च तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 200 रुपए देनें होंगे. गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के बाद विभाग द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा. हालांकि अभी रिजल्ट जारी करने की निर्धारित तिथि नहीं बताई गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ कल तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति (file objection till tomorrow)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी गलत प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन 22 मार्च तक 1 बजे तक दर्ज करा सकेंगे. जबकि फीस शाम 3 बजे तक भर सकेंगे. ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन  ऑफलाइन और चालान के जरिए भी फीस जमा कर सकेंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

ऐसे दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन (Enter objections like this)

1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 'आंसर की' लिंक पर क्लिक करें.

3- गलत प्रश्न को सिलेक्ट करें और उसका संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

4- फीस जमा करें और सबमिट करें.

5- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

आपको बता दें कि जेईई मेंन की परीक्षा इस बार चार सत्रों में आयोजित की जा रही है. पहले चरण की परीक्षा फरवरी में आयोजित की गई थी. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा 16 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित हुई थी. वहीं, तीसरे चरण की परीक्षा अप्रैल और चौथे चरण की परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.