JEE Main 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने NIT, IIIT, SPAs और अन्य  CFTIs में एडमिशन के नियमों में बड़ी राहत दी है.  शिक्षा मंत्री ने मंगलवार 19.01.2021 को ट्वीट करके कहा कि छात्रों को इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12वीं के बोर्ड एग्जाम में मिनिमम  75 फीसदी नंबर लाने की अनिवार्यता नहीं होगी. अब तक इन एग्जाम्स में सिर्फ वो स्टूडेंट ही शामिल हो पाते थे जो क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75 प्रतिशत अंक हासिल करते थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी ये जानकारी Education Minister tweeted this information

शिक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, IIT JEE (Advanced) एग्जाम के लिए पिछले एकेडमिक इयर को ध्यान में रखते हुए लिए गए फैसले को ध्यान में रखते हुए, अगले एकेडमिक इयर 2021-2022 के लिए Joint Entrance Examination (Main) के तहत 75% अंक (कक्षा 12 परीक्षा में) Eligibility criteria को खत्म करने का फैसला लिया गया है."

इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होता है एग्जाम

Joint Entrance Examination (JEE Main) देश भर के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है, वहीं, JEE Advanced परीक्षा केवल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. JEE (Advanced) एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडट्स को JEE Main) देश भर के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है, वहीं, JEE Advanced परीक्षा केवल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IIT) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. JEE Main क्लियर करना होता है. COVID-19 महामारी के प्रभाव के कारण JEE एडवांस्ड 2021 में कई बदलाव किए गए हैं.

National Testing Agency 4 सत्रों में एजाम कराएगी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस साल जेईई मेन 2021 (JEE Main 2021) की परीक्षा 4 बार यानी 4 सत्रों में आयोजित करेगी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा  फरवरी, मार्च , अप्रैल और मई में आयोजित की जाएगी. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगी. अगर कोई उम्मीदवार जेईई मेन 2021 परीक्षा के चारों सत्रों में उपस्थित होता है, तो ऐसे में चारों सत्रों की परीक्षाओं में से उम्मीदवार के बेस्ट स्कोर को माना जाएगा.

 

13 भाषाओं में होगा एग्जाम Exam will be done in 13 languages

पहली बार JEE Main 2021 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषा में होगी.

जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें