National Testing Agency (NTA) की ओर से आयोजित की गई Joint Entrance Examination JEE (Main) 2021 के तहत JEE Main B.Tech और B.E. की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है. जेईई मेन फरवरी सेशन 2021 कल B Arch और B Planningकी परीक्षा के साथ शुरू हुई.  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन परीक्षा तेलुगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, मराठी, कन्नड, समेत 13 भाषों में आयोजित कर रहा है. आपको बता दें कि ये परक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट CBDT मोड में आयोजित की जा रही हैं. कोरोना वायरस महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए 852 परीक्षा केंद्र एनटीए ने बनाए हैं. सितंबर 2020 में 6,61,761 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसके लिए 660 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.  बता दें कि 24 से 26 फरवरी को बीई-बीटेक प्रवेश के लिए लगभग 9 लाख 30 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 चरणों में होगी जेईई मेंस परीक्षा (JEE Mains Exam will be conducted in 4 stages)

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 4 चरणों में किया जाएगा. पहला चरण 23-26 फरवरी 2021, दूसरा चरण 15-18 मार्च 2021 को आयोजित किया जाएगा. वहीं तीसरा चरण 27-30 अप्रैल 2021 तक और अंतिम चौथा चरण 24-28 मई 2021 तक आयोजित किया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा के लिए करीब 6,61,761 Candidates ने आवेदन किया है. इस परीक्षा में सफल होने वाले Candidates को देशभर के IIT, NIT और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीटेक के लिए एडमिशन दिया जाता है. जेईई मेन (JEE) की परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में माना जाता है.

अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर पर इन बातों का रखें ध्यान (Keep these things in mind)

  • -Candidates को जूते और मोटे सोल वाले पुटवियर पहनने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
  • -बड़े बटन वाले कपड़े पहनकर भी Examination center में नहीं जा सकेंगे.
  • -Examination center में एंट्री से पहले कैंडिडेट्स को नए मास्क दिए जाएंगे, उन्हें पहले से लगाए मास्क को हटाना होगा.
  • -हर शिफ्ट से पहले परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज किया जाएगा, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.
  • -एडमिशन कार्ड में सभी Candidates को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया गया है, इसी के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें.
  • -Exam शुरू होने से आधा घंटा पहले Entry Gate बंद कर दिए जाएंगे.
  • -एडमिशन कार्ड में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बायें हाथ के अंगूठे का निशान और खुद की फोटो लगाकर ले जाना होगा.
  • -अभ्यर्थी आधारकार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ एडमिशन कार्ड, पारदर्शी पेन, खुद का फोटो, सैनिटाइजर और पानी की Transparent बोतल साथ ले जाएं.
  • -Candidates कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर नहीं जा सकते.

इन भाषाओं में होगी परीक्षा (Examination will be held in these languages)

परीक्षा के लिए एनटीए की ओर 11 फरवरी 2021 को एडमिशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं. Candidates अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. पहली बार इस परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जा रहा है. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा उर्दू, तमिल, तेलुगू, असमिया, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, मराठी, गुजराती, मलयालम और पंजाबी में होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.