JEE Main 2020 application correction for UPSC NDA candidates: जेईई मेन्स और UPSC NDA का फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑफिशियल साइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, जेईई मेन 1 से 6 सितंबर 2020 तक आयोजित होगा. वहीं, यूपीएससी एनडीए एनए की परीक्षा भी 6 सितंबर 2020 को होनी है तो ऐसे में दोनों एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेट्स के लिए राहत की खबर है. एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन एडिट विंडो 31 जुलाई तक खोल दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31जुलाई तक खुली रहेगी एडिट विंडो

जो उम्मीदवार ये दोनों परीक्षा साथ में दे रहे हैं, वह अपने फॉर्म में इस बात की जानकारी मेंशन कर सकते हैं. फॉर्म में एक ऑप्शन होगा जिसमें पूछा जाएगा, क्या आप दोनों परीक्षा साथ में दे रहे हैं तो उम्मीदवारों को 'हां' अपडेट करना होगा.

एक ही दिन पड़ रहे एग्जाम

NTA ने यो नोटिस उन स्टूडेंट्स के लिए जारी किया है जिन्होंने इस बार जेईई मेन और यूपीएससी एनडीए एनए (UPSC NDA NA), दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है. JEE मेन्स की तारीख आगे बढ़ने के कारण अब ये दोनों एग्जाम एक ही दिन आ गए हैं. 

1 से 6 सितंबर के बीच होंगे एग्जाम

जेईई मेन्स की परीक्षा 1 से 6 सितंबर 2020 तक आयोजित होगी. वहीं, यूपीएससी एनडीए एनए की परीक्षा भी 6 सितंबर 2020 को होनी है. ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशानी होनी जाहिर है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस बारे में कुछ दिन पहले ट्वीट करके बताया है कि दोनों एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कोई व्यवस्था की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्टूडेंट्स के लिए राहत की खबर

सितंबर 2020 में होने जा रहे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) के अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभ्यर्थियों को दिए जा रहे एक और मौके की जानकारी दी है.