JEE Advanced 2021 UP Topper 2021: जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2021) का रिजल्ट शनिवार यानि 16 अक्टूबर को जारी कर दिया गया था. इस एग्जाम में जयपुर के रहने वाले मृदुल अग्रवाल (Mridul Aggarwal) ने देश भर में सफलता प्राप्त करते हुए फर्स्ट रैंक हालिस की है. मृदुल को रिकॉर्ड 96.66 अंक मिले हैं. वहीं, इस परीक्षा में 18 साल के आवेग जैन (Aaveg Jain) उत्तर प्रदेश के टॉपर बने हैं. आवेग को ऑल इंडिया 28वीं रैंक (AIR of 28) मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aaveg Jain ने नोएडा सेक्टर-22 के समरविले स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. उन्हें जेईई एडवांस्ड (Jee advanced) के एग्जाम में 360 में 308 नंबर मिले हैं. अपनी इस सफलता को लेकर आवेग का कहना है कि, 'उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें अच्छे नंबर मिलेंगे और वो एग्जाम में देशभर में टॉप करेंगे. इसके बावजूद भी वो काफी खुश हैं

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Aaveg की फैमिली नोएडा सेक्टर 61 में स्थित एक अपार्टमेंट में रहती है. उनके फादर आशू जैन (Ashu jain) भी एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं. Aaveg का कहना है कि वे आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) या फिर आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से कम्प्युटर साइंस में बी-टेक करेंगे.

Aaveg ने कैसे किया अपनी पढ़ाई पर फोकस

आवेग ने अपनी सफलता पर बताया कि, 'उन्हें ये सफलता कई सालों की मेहनत की पढ़ाई से मिली है. जेईई एडवांस्ड (Jee Advanced 2021) में अच्छा स्कोर किया जा सके और पढ़ाई पर फोकस किया जा सके, इसलिए उन्होंने बाहर जाना भी छोड़ दिया था. साथ ही उन्होंने रिश्तेदारों से भी दूरी बना ली थी.

एग्ज़ाम को क्लीयर करने के बाद उन्होंने खुद अपना शेड्यूल बनाया था, जिसे उन्होंने कड़े नियमों के साथ फॉलो भी किया. आवेग (Aaveg) ने सबसे पहले उन टॉपिक को पढ़ा जो काफी आसान थे. इसके बाद उन्होंने सबसे कठिन टॉपिक को चुना. इसके अलावा वह पढ़े हुए सिलेबस का रीविजन भी करते थे.