jee advanced 2021 registration latest news in hindi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर (Indian Institute of Technology, IIT Kharagpur) ने जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) को लेकर रजिस्ट्रेशन डेट की घोषणा कर दी है. जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) में आवेदन करने वाले छात्र कल यानी 11 सितंबर से इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 11 सितंबर से 16 सितंबर तक छात्र जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) के लिए अप्लाई करने करे लिए मान्य है. 16 सितंबर के बाद आने वाले आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) सिर्फ वो उम्मीदवार ही दे सकते हैं जिसने जेईई मेन परीक्षा पास की हो. जेईई मेन परीक्षा क्वालीफाइड करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) देने का मौका मिलता है. आईआईटी में इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए यह परीक्षा बेहद अहम माना जाता है. ऐसे में छात्र इसकी तैयारियां भी काफी पहले से शुरू कर देते हैं. अगर आपको जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) के लिए आवेदन करना है तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

जानिए कब तक और कैसे निकाल सकते हैं एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड

जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) का एडमिट कार्ड 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 तक डाउनलोड किए जा सकते हैं. वहीं 3 अक्टूबर को इसका परीक्षा का आयोजित किया जाएगा. जबकि 22 अक्टूबर तक इसके रिजल्ट आने की संभावन जताई जा रही है. रिजल्ट आने के बाद ही नंबर के आधार पर छात्रों को कॉलेज बांटे जाएंगे. जो उम्मीदवार जेईई एडवांस 2021 में भाग लेना चाहते हैं वह शनिवार को इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

रजिस्ट्रेशन करने से पहले जान लें प्रोसेस

जेईई एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021) के परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए Application Form के लिंक पर क्लिक करने के बाद New Registration के लिंक को ओपन करना होगा. नए पेज पर अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल, ईमेल और अन्य जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉग इन कर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर फोटो और साइन को अपलोड करना होगा. फिर फीस जमा कर उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लेना होगा.