JEE Advanced Result 2020: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advance) एडवांस्ड 2020 के रिजल्ट्स घोषित कर दिए हैं. इस बार यह परिणाम Delhi IIT जारी करेगा. अपने परिणाम आप JEE एडवांस की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी. आंकड़ों के मुताबिक, परीक्षा के लिए 1,60,831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिनमें से 96 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने भी काउंसलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

सभी उम्मीदवारों को ज्वाइंच सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) में पंजीकरण कराना होगा. वहीं, काउंसिलिंग की तारीख भी तय हो चुकी है. सीटे मेरिट के आधार पर अलॉट की जाएंगी. 6 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएंगी. साथ ही इस बार 7 चरणों में नहीं बल्कि 6 चरणों में ही काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा.

जेओएसएए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आरंभ- 6 अक्टूबर 2020

फर्स्ट मॉक एलॉटमेंट- 12 अक्टूबर 2020

जेओएसएए काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन समाप्त- 12 अक्टूबर 2020

सीट अलॉटमेंट पहला चरण- 17 अक्टूबर 2020

सीट अलॉटमेंट के दूसरे चरण के लिए खाली सीटों का प्रदर्शन- 21 अक्टूबर 2020

सीट अलॉटमेंट के तीसरे चरण के लिए सीटों का प्रदर्शन- 26 अक्टूबर 2020

सीट अलॉटमेंट के चौथे चरण के लिए सीटों का प्रदर्शन- 30 अक्टूबर 2020

सीट अलॉटमेंट पांचवें चरण के लिए में खाली सीटों का प्रदर्शन- 3 नवंबर 2020

पांचवें चरण के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग- 4 से 5 नवंबर 2020

छठे चरण के लिए रिक्त सीटों का प्रदर्शन- 7 नवंबर 2020

अंतिम चरण के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग- 8 नवंबर 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट- 

चरण - 1 सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

चरण - 2 जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in है।

चरण - 3 यहां आपको होम पेज पर ही रिजल्ट का लिंक मिलेगा।

चरण - 4 जिस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण भरना होगा।

चरण - 5 इसके बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकेंगे।