Jammu Kashmir में पुलिस बलों की बंपर भर्ती, राज्य में 5 Police Stations की होगी स्थापना
Jammu Kashmir Police Stations: जम्मू कश्मीर में नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना की जाएगी. इसमें 5 नए पुलिस स्टेशन और 3 पुलिस चौकियों की स्थापना होगी.
Jammu Kashmir Police Stations: जम्मू-कश्मीर में अपराधों पर रोक लगाने के लिए जल्द ही नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना की जाएगी. इसमें 5 नए पुलिस स्टेशन और 3 पुलिस चौकियों की स्थापना होगी. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) की ओर से इस संबंध में मंजूरी दे दी गई है. ये 5 नए पुलिस स्टेशन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में और बडगाम (Badgam) जिले में बनाए जाएंगे. इसके अलावा, सरकार ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल और अनुयायी (Follower) के 310 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी. आइए जानते हैं किन स्टेशनों को मंजूरी मिल गई है.
इसके अलावा बडगाम जिल में 3 पुलिस पोस्ट का भी गठन होगा, जिसमें 3 पदों पर भर्तियां होंगी.
- सहायक एसआई (ASI)
- कांस्टेबल (Constable)
- अनुयायी (follower-फॉलोवर)
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
किन जगहों पर बनेंगे नए Police Station
सरकार ने इस बात की जानकारी एक नोटिफिकेशन के जरिए भी दी है. नोटिफिकेशन में सरकार ने बताया कि, पुलिस स्टेशन शाल्टेंग, जिला श्रीनगर, पुलिस स्टेशन संगम, जिला श्रीनगर, पुलिस पोस्ट खैम्बर पुलिस स्टेशन के तहत ज़कूरा, जिला श्रीनगर, पुलिस पोस्ट तेंगपोरा पुलिस स्टेशन के तहत बटामालू, जिला श्रीनगर, पुलिस पोस्ट, पुलिस स्टेशन के तहत मोचवा, चदूरा, जिला बडगाम का गठन होगा.
इन स्टेशनों का अपग्रेडेशन
अधिसूचना के मुताबिक श्रीनगर के बेमिना, चनापोरा और अहमद नगर क्षेत्रों में तीन पुलिस चौकियों के अपग्रेडेशन का भी प्रावधान किया गया है. जिन पुलिस पोस्ट का अपग्रेडेशन होगा उनमें हैं पुलिस पोस्ट बेमिना, पुलिस पोस्ट चनापोरा और पुलिस पोस्ट अहमद नगर शामिल है. आदेश के तहत इन पुलिस इकाइयों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र को अधिसूचित किया जाएगा.
अलग-अलग रैंकों के 310 पदों निकली वैकेंसी
सरकार ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए 49 नए पद, कांस्टेबल के लिए 246 और फॉलोवर के लिए 15 नए पदों के साथ अलग-अलग रैंकों के 310 पदों के सृजन को मंजूरी दी है.