Jammu-Kashmir DDC Election 2020: जम्मू-कश्मीर में 280 जिला विकास परिषद (DDC) सीटों पर हुए मतदान की आज मतगणना हो रही है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कश्मीर की पार्टियों के गुपकार गठबंधन (PAGD) के है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक के नतीजों में बीजेपी घाटी में अपना खाता खोलने में कामयाब रही है. यहां श्रीनगर के भाजपा उम्मीदवार अज़ाज हुसैन ने PAGD के उम्मीदवार को मात देकर जीत हासिल की है. श्रीनगर की बलहामा सीट पर बीजेपी का खाता खुला है. ताजा जानकारी के मुताबिक, बीजेपी 5 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और करीब 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

चुनावों में प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीर घाटी में अपना खाता खोला है. अज़ाज़ हुसैन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि कश्मीर घाटी के लोग विकास चाहते हैं. 

 

बीजेपी ने पुलवामा में एक सीट पर और कश्‍मीर में तीन सीटें हासिल की हैं.

280 सीटों पर हुए चुनाव (DDC Elections)

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद की 280 सीटों पर चुनाव हुए. इन सीटों पर आठ चरणों में वोटिंग हुई. चुनाव में कुल 4181 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 3,731 और 450 महिला उम्मीदवार हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (Jammu & Kashmir DDC election) के चुनाव पहली बार हुए हैं. अभी तक यहां पंचायत के बाद सीधे विधानसभा के चुनाव होते रहे हैं. केंद्र सरकार ने धारा 370 हटाने के बाद राज्य में स्थानीय विकास के लिए जिला विकास परिषद के चुनाव कराने का फैसला किया. 

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव (DDC Election) में बीजेपी (BJP), कांग्रेस और पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन (Gupkar Alliance) के बीच मुख्य मुकाबला है. इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी समेत कश्मीर की मुख्यधारा से जुड़ी सात राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर गुपकार गठबंधन बनाया था.

'गुपकार' गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट और सीपीएम शामिल हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: