Jal Jeevan Mission Update: जल्द देश के 4378 शहरों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए सरकार जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) को जमीनी स्तर पर शुरू करने जा रही है. जल जीवन मिशन के जरिये सरकार ने 4378 शहरों में हर घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. शहरों में पानी की किल्लत को दूर करने, ग्राउंड वॉटर लेवल को भी सुधारना और ख़राब पानी को रीसाइक्लिंग कर दोबारा इस्तेमाल लायक बनाने का मक़सद इस मिशन के जरिए पूरा करना है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 10 शहरों से होगी शुरुआत (These 10 cities will start)

इस मिशन से पहले सरकार ने देश मे पहली बार पेयजल सर्वेक्षण (PayJal SURVEKSHAN) की शुरुआत की है. पेयजल सर्वेक्षण के पहले पायलट प्रॉजेक्ट के तहत ये सर्वेक्षण 10 शहरों में किया जाएगा जिसमें आगरा, बादलपुर, भुवनेश्वर, चुरू, कोची, मदुरै, पटियाला, रोहतक, सूरत और टुमकुर शहर शामिल हैं.

1 मार्च से 31 मार्च तक होगा सर्वेक्षण (Survey will be held from March 1 to March 31)

सर्वेक्षण के जरिये - शहरों में पानी के स्रोत की स्थिति, उसके सुधार, वॉटर लेवल देखा जाएगा. इसके अलावा, पानी के डिस्ट्रीब्यूशन का भी सर्वेक्षण किया जाएगा, डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान पानी की बर्बादी को रोकने को भी समझ जाएगा. सबसे बड़ी बात, पानी की क्वालिटी भी जांची परखी जाएगा, देखा जाएगा क्या वाकई पानी बीआईएस स्टैंडर्ड पर खरा उतरता है या नहीं. इसके अलावा वाटर रीसाइक्लिंग को भी सर्वेक्षण के दायरे में देखा-परखा जाएगा

सरकार का बड़ा लक्ष्य  (Big goal of government)

सरकार का बड़ा लक्ष्य है कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत अगले 2 साल में 1.5 करोड़ वॉटर कनेक्शन घरों तक दिए जाएंगे . लेकिन जो पानी पहुंचाया जाए वो क्वालिटी से लेकर हर पैमाने पर खरा उतरे, उसके लिये सरकार पहले पेयजल सर्वेक्षण कर रही है. पेयजल सर्वेक्षण के फीडबैक के आधार पर शहरी विकास मंत्रालय इस सर्वेक्षण को 500 शहरों तक ले जाएगी. और सर्वेक्षण से मिले डेटा, तथ्यों और विश्लेषण के जरिये जल जीवन मिशन को ज्यादा सफल बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.