ISRO news: इसरो ने 2021 के अपने पहले मिशन PSLV-C51/Amazonia-1 को तय समय पर लाॅन्च कर दिया. रविवार को भारत का रॉकेट श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पहली बार ब्राजील का उपग्रह लेकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ.  इस रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (Sathish Dhawan Space Centre) एसएचएआर से लॉन्च करने का समय 28 फरवरी को सुबह 10 बजकर 24 मिनट तय किया गया था. PSLV-C51/Amazonia-1 मिशन के लिए उल्टी गिनती शनिवार सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गई थी . 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 सेटलाइट भेजे जाएंगे 19 satellites to be sent

ISRO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये PSLV का 53वां मिशन है. इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के Amazonia-1 सेटेलाइट के साथ ही 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. इस रॉकेट को चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा. इन सेटेलाइट में चेन्नई की स्पेस किड्ज इंडिया (SKI) का सतीश धवन एसएटी (SD SAT) शामिल हैं. 

PSLV-C51/Amazonia-1 मिशन से ये मिलेगी मदद 

Amazonia-1 ब्राजील की पहली सेटेलाइट है जिसे भारत से लॉन्च किया जा रहा है. PSLV-C51/Amazonia-1 इसरो के कॉमशियल विंग NewSpace India Limited (NSIL) का पहला डेडिकेटेड  कॉमर्शियल मिशन है. ये भारत सरकार की कंपनी है जिसे Department of Space के तहत बनाया गया है. 

बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.