IPL 2021 Points Table, Orange Cap, Purple Cap Holder List (IPL 2021 अंक तालिका) Latest updates: मेहेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के दूसरे हिस्से का आगाज जीत के साथ किया. चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रनों से जीत हासिल करके अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया. सीएसके के 8 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं. वह अब प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने के नजदीक पहुंच गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपर किंग्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम नंबर एक पर थी. लेकिन इस जीत के बाद दिल्ली अब खिसक कर नंबर दो आ गई है. वहीं मुंबई की टीम 8 मैच में 8 जीत के साथ नंबर चार पर पहुंच गई है. मुंबई को आने वाले मुकाबलों में कम से कम चार जीत दर्ज करना होगा. मुंबई के पास अब छह मुकाबले रह गए हैं. वहीं आरसीबी नंबर तीन पर बनी हुई है. आरसीबी के पास 7 मैच में 10 अंक है. ऐसे में टीम बचे हुए सात में से कम से कम तीन मुकाबलों में जीत दर्ज करना चाहेगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

टॉप फोर में पहुंचने के लिए टीमों में टफ कंपटीशन

राजस्थान, पंजाब, कोलकता और हैदराबाद आखिरी के चार टीमों में शामिल है. अगर इन टीमों में से किसी को टॉप फोर में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें लगातार बेहतर प्रद्रर्शन करना होगा. राजस्थान सात मैच में छह अंक, पंजाब आठ मैच छह अंक, केकेआर सात मैच में चार और हैदाराबाद सात मैचों में 2 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर मौजूद है. आने वाले आईपीएल के कुछ मुकाबले में बेहद दिलचस्प हो सकते हैं, जिनमें टीमों के बीच टॉप फोर पहुंचने के लिए टफ कंपटीशन देखने को मिलेगी. 

मैच जीतने के बाद खुश नजर आए महेंद्र सिंह धोनी

मैच जीतने के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि 30 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद हम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते थे. मुझे लगता है कि रुतुराज और ब्रावो ने हमें उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया. हमने 140 रन के बारे में सोचा था लेकिन 160 के करीब पहुंचना शानदार था. विकेट पर असमान गति से गेंद आ रही थी, शुरुआत में गेंद थोड़ी धीमी आ रही थी. रायडू की चोट ने टीम की परेशानियों को और बढ़ा दिया था.