IPL mega auction 2022 Dwayne Bravo latest news in hindi: आईपीएल के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) से पहले सभी टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों के नाम बताने हैं. आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही सभी टीमों को यह काम करना होगा. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी इन दिनों अपनी-अपनी टीम के बेस्ट खिलाड़ियों को सिलेक्ट करने में जोर लगा रही है. कुछ फ्रेंचाइजी तीन से चार खिलाड़ी रिटेन करेगी जबकि कुछ ऐसी टीमें भी हैं जो कम से कम खिलाड़ियों को अपने साथ रखना चाहेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स हमेशा से ही अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस सीजन भी टीम अपने पुरानी टीम में से तीन या चार खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. लेकिन फ्रेंचाइजी के लिए इन तीन खिलाड़ियों का चुनाव करना कतई आसान नहीं होने वाला है. साल 2021 में खिताब जीतने वाली चेन्नई की टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

आईपीएल 2022 में भी ब्रावो बिखेरेंगे अपना जलवा

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन वह आईपीएल में अगले सीजन भी खेलते नजर आएंगे. हालांकि, ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को इस सीजन शायद ही चेन्नई सुपर किंग्स अपने साथ बनाए ऱखने में सफल हो सकेगी. धोनी की सीएसके ब्रावो को रिटेन करने के मूड में दिखाई नहीं पड़ रही है. सीएसके (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने एक इंटरव्यू में ब्रावो के खेलने पर मुहर लगाई.

टी-20 के महारथी माने जाते हैं ब्रावो

एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई ने चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया था. लेकिन चेन्नई के लिए कई बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले ब्रावो का मौजूदा फॉर्म देखते हुए उन्हें शायद ही टीम में जगह दी जाएगी. ड्वेन ब्रावो टी20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 विकेट ले सके थे. जबकि एक सीजन में सीएसके की ओर से खेलते हुए ब्रावो ने रिकॉर्ड 32 विकेट अपने नाम किए थे. ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं. उन्होंने 512 मैच में 24 की औसत से 553 विकेट लिए हैं. ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करना भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.