Rajasthan Royals retain captain Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Auction) से पहले अपने रिटेन खिलाड़ी का नाम सामने कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने पहले रिटेंशन के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिटेन किया है. अगले तीन साल तक संजू सैमसन एक बार फिर राजस्थान की ओर से बल्ला से हल्ला मचाते दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैमसन को टीम ने 14 करोड़ रूपये में रिटेन करने में सफलता हासिल की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स ने अभी सिर्फ एक ही खिलाड़ी के रिटेन होने की पुष्टि की है. बाकी के खिलाड़ियों को लेकर टीम आने वाले दिनों में जानकारी साझा कर सकती है. संजू सैमसन के अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम तीन और खिलाड़ी को रिटेन करेगी. लेकिन वह खिलाड़ी कौन होंगे इस पर टीम की चर्चाएं अभी जारी है. राजस्थान के पास बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आईपीएल में 3000 से अधिक रन बना चुके हैं संजू

आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे कर चुके हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सैमसन ने 117 मैच लिए हैं. अब उनके आईपीएल में कुल 3068 रन हो गए हैं. उन्होंने ये रन 29.22 की औसत से बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन शतक हैं. संजू सैमसन 121 आईपीएल मैच के 117 पारियों में यह रन बनाने में सफल रहे हैं. राजस्थान के अलावा संजू दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए भी खेल चुके हैं.

इस बार नीलामी में बदल जाएंगे कई नियम

इस बार नीलामी बड़ी होगी, लिहाजा नीलामी से जुड़े नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. इस बार 8 की जगह 10 टीमें आईपीएल खेलने मैदान में उतरेंगी. पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने दो नई टीमों की नीलामी की थी. लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी अब आईपीएल का हिस्सा होंगे. 2018 की मेगा नीलामी में टीमों के पास 80 करोड़ रुपये थे, जिनमें से वे रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर अधिकतम 33 करोड़ रुपये खर्च कर सकते थे. लेकिन इस बार यह रकम 10 करोड़ और बढ़ा दी गई है.