IPL 2022 Retention Mumbai Indians: आईपीएल (IPL) ऑक्शन के पहले सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने की कशमकश में उलझी हुई है. आईपीएल में सबसे अधिक बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की उलझने भी कम नहीं हो रही है. टीम के पास कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. लेकिन वह इस बड़े नीलामी से पहले सिर्फ चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को ना चाहते हुए भी टीम को रिलीज करना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और किरोन पोलार्ड का रिटेन होना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं चौथे खिलाड़ी के लिए ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव के बीच टीम मैनजमेंट के बीच काफी चर्चाएं की जा रही है. जबकि हार्दिक पंड्या को टीम रिटेन नहीं करेगी. हालांकि, इस मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि टीम को सूर्य कुमार यादव के साथ आगे के कुछ सीजन के लिए जाना चाहिए. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुंबई को सूर्यकुमार यादव को तीसरे भारतीय खिलाड़ी के रूप में रिटेन करना चाहिए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऑक्शन में सूर्य कुमार यादव पर लग सकती है बड़ी बोली

आईपीएल ऑक्शन की चर्चाओं में शामिल आकाश चोपड़ा ने बताया कि मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव काफी वर्सटाइल खिलाड़ी हैं जो निचले क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में मुंबई की टीम को उन पर भरोसा दिखाना चाहिए. अब कोई आरटीएम नहीं है. तो हो सकता है कि अगर यादव को मुंबई की टीम छोड़ती है तो वह उनके पास दोबारा ना आ पाएं. मुंबई के पास टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा हैं, ऐसे में मिडल ऑर्डर के लिए सूर्य कुमार यादव अहम खिलाड़ी हो सकते हैं. 

जानिए कितने खिलाड़ी रिटेन करने पर टीम को देने होंगे कितने पैसे

- 4 खिलाड़ी रिटेन करने पर, टीम के पर्स से कटेंगे 42 करोड़ रुपए.

- 3 रिटेंशन से 33 करोड़ रुपए की कमी आएगी.

- 2 रिटेंशन के परिणामस्वरूप टीम के पर्स से 24 करोड़ की कटौती होगी.

- 1 रिटेन प्लेयर: पर्स से 14 करोड़ काटे जाएंगे.