RCB retain Virat Kohli Glenn Maxwell: आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिटेन किया है. कोहली अब आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे., ऐसे में ऑक्शन में टीम को नए कप्तान की तलाश होगी. देवदत्त पडिक्कल को टीम ने रिलीज कर दिया है. देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी के लिए पिछले सीजन जमकर रन बनाने का काम किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 विराट कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया और वो रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर रहे. जबकि ग्लेन मैक्सवेल को  11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को सात करोड़ में फ्रेंचाइजी रिटेन करने में सफल रही. आरसीबी की टीम अब आइपीएल 2022 के मेगा आक्शन में 57 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. ऐसे में टीम को एक बार फिर अच्छे गेंदबाजों की जरूरत होगी. टीम कुछ विदेशी तेज गेंदबाजों पर दांव लगाने का काम कर सकती है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, फिन एलन, पवन देशपांडे, डेन क्रिस्चियन, एडम जैंपा,अक्षदीप नाथ, सुयश प्रभुदेसाई, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, जॉर्ज गार्टन, स्कॉट कुगलइन, टिम डेविड, वानिंदु हसारंगा, केन रिचर्डसन. युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, केएस भरत,