Rohit sharma and Virat Kohli sallery: आईपीएल 2022 के लिए टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के लिस्ट जारी कर दिए हैं. मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ी रिटेन किए हैं. मुंबई की टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah), कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard)और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रिटेन किया है. रोहित शर्मा को हर सीजन 16 करोड़ रुपये मिलेंगे. आईपीएल में अब रोहित शर्मा को विराट कोहली से अधिक सैलरी मिलेगी. रोहित शर्मा- 16 करोड़ रुपये, जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़ रुपये, सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़ रुपये, काइरन पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये मिलेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई की टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), रवींद्र जडेजा और पिछले सत्र में टीम के लिए ताबड़तोड बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. इनमें जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. जबकि एमएस धोनी को हर सीजन के लिए 12 करोड़ रुपये मिलेंगे. आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रिटेन करने का फैसला किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

कोहली को हर सीजन के लिए मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

कोहली को पहले एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये मिला करते थे. लेकिन अब उन्हें हर सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली ने ऋषभ पंत(Rishabh Pant), अक्षर पटेल (Axar Patel), एनरिख नॉर्किया (Anrich Nortje) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अपने पास रखा है. पंत को हर सीजन के लिए 16 करोड़ रुपये मिलेंगे. ऋषभ पंत, 16 करोड़ रुपये, अक्षर पटेल को 9 करोड़ रुपये मिलेंगे. पृथ्वी शॉ- 7.5 करोड़ और एनरिक नॉर्खिया 6.5 करोड़ रुपये मिलेंगे

राजस्थान ने इन खिलाड़ियों पर खेला दांव

हैदराबाद की रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद का नाम शामिल हैं. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के लिए संजू सैमसन,जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. पंजाब ने 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया. मयंक अग्रवाल को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया. अर्शदीप सिंह को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.